अमृतसर (प्रतीक) :- गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर पंजाबी संस्कृति को दर्शाती लोक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीबीके डीएवी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पुष्पिंदर वालिया के दिशा-निर्देशों के तहत कॉलेज के विरासत केंद्र और पंजाबी विभाग ने प्राचीन विरासत को दर्शाती एक लोक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया, इसमे बाग, फुलकारी, दरी, पंखे, बुनाई-कढ़ाई की वस्तुएँ, हथियार, कृषि वस्तुएँ, हस्तशिल्प, आभूषण, विभिन्न व्यवसायों से संबंधित वस्तुएँ, लोक आभूषण, प्राचीन बर्तन, लोक-पोशाक, घरेलू वस्तुएँ और विरासत से संबंधित अन्य लोक सामग्री को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की छात्रा तमन्ना, शहनाज, हर्षिता शर्मा, खुशी चौहान, श्वेता, नियति, नवरोजप्रीत कौर, रिया, भव्या शर्मा, मान्या ने लोकगीत, तमाशा, टप्पे, ढोलकी के गीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर विरासत को दर्शाया। इस अवसर पर डॉ. केएस काहलों, रजिस्ट्रार, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, प्रो.पलविंदर सिंह, डीन अकादमिक मामले, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, डॉ. रवि रविंदर, दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ. राजेश गिल, सेवानिवृत्त प्रो. पंजाबी यूनिवर्सिटी शामिल रहे। डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने लोक कला प्रदर्शनी में विशेष रूप से भाग लिया और छात्राओं काउत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डॉ. रानी, अध्यक्ष,पंजाबी विभाग और शिक्षक उपस्थित रहे।
Check Also
इनोसेंट हार्ट्स ने आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं के छात्रों को आशीर्वाद देने हेतु किया हवन समारोह का आयोजन
जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन,लोहारां,कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला …