जिला प्रशासन और सीटी यूनिवर्सिटी ने भविष्य के टायकून को सशक्त बनाया: 218 टीमों का चयन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- जिला प्रशासन, स्टार्टअप पंजाब, और सीटी यूनिवर्सिटी के सहयोग से फ्यूचर टायकून स्टार्टअप चैलेंज के लिए बूट कैंप सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 4624 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए, जिनमें से 218 टीमों को अगले चरण के लिए चुना गया। चुनी गई टीमों को पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया है: ओपन कैटेगरी, स्टूडेंट कैटेगरी, वीमेन कैटेगरी, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर कैटेगरी, और पीडब्ल्यूडी (पीपल विद डिसएबिलिटी) कैटेगरी। स्टूडेंट कैटेगरी में सर्वाधिक 115 टीमों का चयन हुआ। अब चयनित टीमें जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले जूरी राउंड की तैयारी करेंगी। इसके बाद ग्रैंड फिनाले होगा, जहां प्रत्येक श्रेणी से शीर्ष तीन टीमों को ₹13 करोड़ 10 लाख की सीड कैपिटल प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम में लुधियाना के उपायुक्त (IAS) जितेंद्र जोरवाल और सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही प्रमुख वक्ताओं में लुधियाना एंजल नेटवर्क के सीईओ शिवानंद दास, स्टार्टअप पंजाब के सलील कपलाश, और पंजाब सिंध बैंक के एलडीएम सरबजीत शामिल थे। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह आयोजन नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम आपके समर्थन के लिए आभारी हैं।” कार्यक्रम के आधिकारिक प्रायोजक सी आई सी यू, हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड, और पंजाब एंड सिंध बैंक थे, जबकि आधिकारिक साझेदारों में CT यूनिवर्सिटी, इनोवेशन मिशन पंजाब, लुधियाना एंजल्स नेटवर्क, PAU और STEP GNDEC शामिल थे। सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, रजिस्ट्रार संजय खंडूरी, और स्टूडेंट वेलफेयर के निदेशक दविंदर सिंह ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने “एंब्रेसिंग हिस्ट्री, सेलिब्रेटिंग डायवर्सिटी” के साथ मनाया ‘वर्ल्ड हेरिटेज डे’

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स की पाँचों ब्रांचों (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *