जालंधर (अरोड़ा) :- अपने छात्रों के लिए करियर की संभावनाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, डीएवी कॉलेज, जालंधर ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसे अलार सॉल्यूशंस एलएलपी द्वारा समर्थन दिया गया। इस अभिनव साझेदारी का उद्देश्य छात्रों को उद्योग-मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र और तकनीकी कौशल से लैस करना है, जिससे लगातार विकसित हो रहे तकनीकी उद्योग में वैश्विक कैरियर के अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा। डीएवी कॉलेज और माइक्रोसॉफ्ट के बीच एमओयू छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट-प्रमाणित प्रोग्रामों तक विशेष पहुंच प्रदान करता है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक्स सीआरएम, ईआरपी, एज़्योर फंडामेंटल, पावर प्लेटफॉर्म, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा साइंस और साइबर सुरक्षा जैसी नवीनतम तकनीकों पर प्रशिक्षण शामिल है। यह प्रशिक्षण छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करके कक्षा में सीखने और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच की खाई को पाटने का काम करेंगे। इस साझेदारी का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को
तकनीकी विशेषज्ञता और ज्ञान से सशक्त बनाना है, जिसकी वैश्विक नौकरी बाजार में अत्यधिक मांग है। प्रोग्रामों में नामांकित छात्रों के पास ₹5,000 प्रमाणन वाउचर, माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर क्रेडिट, माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रायोजित चुनौतियाँ, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता और अन्य शिक्षण सामग्री सहित बहुमूल्य संसाधनों तक पहुँच शामिल है। ये संसाधन सुनिश्चित करते हैं कि छात्रों को अपने तकनीकी कौशल को बढ़ाने और अग्रणी तकनीकी कंपनियों के साथ इंटर्नशिप और नौकरी हासिल करने की उनकी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए आवश्यक उपकरण प्राप्त हों। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ यह साझेदारी छात्रों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान बल्कि व्यावहारिक, कौशल-आधारित शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारे छात्रों को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान करने से उनकी रोजगार क्षमता बढ़ेगी और दुनिया भर में करियर के अवसरों के द्वार खुलेंगे। ‘ डॉ. कुमार ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करवाने में डॉ. मानव अग्रवाल (डीन, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट और समन्वयक, मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम) के प्रयासों की सराहना की और आगे कहा कि यह पहल छात्रों को प्रौद्योगिकी में सफल करियर के लिए तैयार करने के कॉलेज के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। इस अवसर पर प्रो. अशोक कपूर अध्यक्ष, वाणिज्य विभाग, डॉ सुरेश खुराना अध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, डॉ निश्चय बहल अध्यक्ष, कंप्यूटर विज्ञान, डॉ दिनेश अरोड़ा डीन, आईक्यूएसी, प्रो. डी.के. मंड भी उपस्थित रहे।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …