अलायंस क्लब जालंधर समर्पण की सेवाएं सराहनीय -पवनजीत सिंह वालिया
जालंधर/अरोड़ा -अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान कुलविंदर फुल्ल एंव मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया की अगवाई में सत गुरु रविदास धाम बूटा मंडी नकोदर रोड में एक निशुल्क विशाल मैडिकल कैंप का आयोजन किया। जिसमें आंखों का, बच्चों का,जनरल , बीपी ,शूगर व आम रोगों का चेकअप में डा जगदीप सिंह, डा एस एल चावला ,डा आर सी गुलाटी,डा जतिंदर शर्मा,मनीषा शर्मा ने कैंप में सहयोग किया। प्रधान फुल्ल ने बताया कि इस कैंप में 429 लोगों के अलग अलग रोगों का चेकअप किया गया व निशुल्क दवाईंया दी गई और 77 आंखों के मरीजों को फ्री औपरेशन करवाने के लिए चुना गया। वालिया ने कहा कि समर्पण क्लब प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में लगातार समाज सेवा के कार्य कर रहे है जो कि सराहनीय हैं। स्लम ऐरिया में मेडिकल कैंप लगा कर 429 लोगों को फ्री दवाईंया, ओप्रेशन करना एक सराहनीय कदम है। सभी डॉक्टर्स को शील्ड व सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सतगुरु रविदास धाम के चेयरमैन सेठ सतपाल मल्ल ,विनोद कुमार कौल ज•सैक्ट्री, प्रधान हरदयाल बंगड़,सीनियर वाईस प्रधान राजेन्द्र काका,गौरव महे खजांची, एम सी सी हरप्रीत कौर, वी डी जी 2 एन के महेंद्रू, पी आई डी अनिल कुमार, चार्टर गवर्नर जी एस जज , रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा, राकेश चावला,असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा, पूर्व प्रधान केवल शर्मा,संजीव गंभीर, विजय शर्मा,ऐ के बहल, हर्षवर्धन शर्मा,पी के गर्ग, मनोज कुमार,जगन नाथ सैनी,तेजिंदर शारदा,लोकेश बजाज,डाक्टर दविंदर शर्मा,जयदेव मल्होत्रा,नरेंद्र शर्मा,सेवा सिंह गोमरा,संजय भल्ला,सेवा सिंह, रोशन लाल ,सतगुरु रविदास धाम के प्रबंधक व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।