जालंधर/अरोड़ा : लायंस क्लब जालंधर सरताज द्वारा चार्टर प्रधान एच एस गिल के मार्गदर्शन व प्रधान भारत गुप्ता व प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनीत कुमार की अगवाई में आठवां मेगा सर्विस प्रोजेक्ट मुफ्त किडनी की जांच हेतु 8 दिसंबर को प्रातः 10 बजे बावड़ी धर्मशाला मोहल्ला नंबर दो जालंधर छावनी में लगेगा। इस संबंधी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधान भरत गुप्ता ने बताया कि यह कैंप डॉ राघवेंद्र सिंह चेयरमैन इंडिया किडनी हॉस्पिटल एंड डायलिसिस सेंटर के सहयोग से लगाया जा रहा है, जिसके मुख्य मेहमान विधायक प्रगट सिंह व गेस्ट ऑफ ऑनर लायंस के जिला गवर्नर रशपाल सिंह बच्चाजीवी होंगे। उन्होंने कहा इससे पूर्व भी जितने भी लायंस सरताज की ओर से लगाए गए मुफ्त मेडिकल कैंप से असंख्य मरीज लाभान्वित हुए हैं । इस मौके क्लब के पी.आर.ओ दीपक आनंद,गौरव आदि उपस्थित थे।
