एच.एम.वी. में स्पोकन इंग्लिश एवं पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट कोर्स का समापन

जालंधर (अरोड़ा) :- एचएमवी स्किल्ड कोर्सेस हब द्वारा स्पोकन इंग्लिश एंड पर्सनैलिटी डिवैलपमैंट के 30 घंटे के कोर्स का समापन किया गया। यह कोर्स प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशानुसार चलाया गया। कोर्स इंचार्ज रितु बजाज ने बताया कि कोर्स के पाठ्यक्रम में काफी विषयों को कवर किया गया जिनमें बेसिक ग्रामर एंड वोकैबलरी, फोनैटिक्स, कनवरसेशनल इंग्लिश, लिसनिंग, स्पीकिंग एंड राइटिंग अभ्यास, रोल प्ले, ग्रुप डिस्कशन, उच्चारण आदि शामिल थे। पढ़ाने के लिए विभिन्न प्रक्रियाएं अपनाईं गईं जिसमें इंटरएक्टिव डिस्कशन, आडियो-वीडियो तथा प्रैक्टिकल अभ्यास शामिल थे। एचएमवी स्किल्ड कोर्स हब के इंचार्ज बीनू गुप्ता ने कहा कि इससे छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने सदैव प्रोत्साहन देने के लिए प्राचार्या डॉ. सरीन का धन्यवाद किया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने इंचार्ज एवं छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि अंग्रेजी बोलने से आपके व्यक्तित्व में निखार आता है तथा इससे रोजगार में भी सहायता मिलती है। कोर्स के रिसोर्स पर्सन ज्योति शर्मा व गुरप्रीत कौर चौहान थे।

Check Also

जनमेजा सिंह जौहल ने डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में विद्यार्थियों के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में जनमेजा सिंह जोहल की अध्यक्षता में फोटोग्राफी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *