आई.के.जी पी.टी.यू में 105वें जन्मदिवस पर याद किये गए पूर्व प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुज़राल

गुज़राल डॉक्टराइन, विज़न फॉर एम्प्लॉयमेंट सहित विभिन्न विषयों में उनके योगदान पर हुई चर्चा

जालंधर (अरोड़ा) :- देश के 12वें प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुज़राल के जन्मदिवस पर बुधवार को आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के मुख्य कैम्पस सहित अन्य कैम्पस होशियारपुर, मोहाली एवं अमृतसर साहिब में उन्हें याद किया गया! इस अवसर पर उनके जीवन दर्शन पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार साँझा किये तथा बेहतर भविष्य के लिए उनके आदर्श जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी गई! यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल के नेतृत्व में आयोजित समारोह में गुज़राल डॉक्टराइन, विज़न फॉर एम्प्लॉयमेंट, फॉरेन रिलेशन्स सहित विभिन्न विषयों में उनके योगदान पर चर्चा हुई! यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने उनके जीवन एवं जालंधर से जुडी बातों को साँझा किया! रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुज़राल की तस्वीर के आगे शमा रौशन करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये! इसके बाद कमेटी रूम में कार्यशाला आयोजित की गई! सर्वप्रथम जन सम्पर्क विभाग की तरफ से तैयार उनके जीवन दर्शन से जुडी प्रेजेंटेशन दिखाई गई! इसके बाद रजिस्ट्रार ने अपने सम्बोधन में पूर्व प्रधानमंत्री जी की विदेशों से सम्बन्ध को लेकर दिखाई गई दूरदर्शिता पर बात रखी गई! कार्यशाला में यूनिवर्सिटी के सभी सीनियर अधिकारियों, फैकल्टी सदस्यों ने मिलकर पुष्प अर्पित किये एवं अपने विचार साँझा किये! ग़ौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुजराल का सबन्ध पंजाब से ख़ासकर जालंधर शहर से रहा! उनके पंजाब से जुड़ाव को देखते हुए साल 2015 में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के नाम के आगे उनका नाम जोड़ा गया था! यूनिवर्सिटी में हर वर्ष उनके जन्मदिवस 04 दिसंबर एवं पुण्यतिथि 30 नवंबर को विशेष कार्यक्रम करवाए जाते हैं! इस वर्ष 30 नवंबर को यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गई! बुधवार को जन्मदिवस पर सभी परिसर में समारोह आयोजित किये गए! इस अवसर पर डीन एवं संयुक्त रजिस्ट्रार डा.आर.पी.एस बेदी, डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला, डीन (पी एंड ई.पी) डा. हितेश शर्मा, डीन विद्यार्थी भलाई डा.सतबीर सिंह, कंट्रोलर परीक्षाएं डा.परमजीत सिंह, वित्त अधिकारी डा.सुखबीर सिंह वालिया एवं अन्य अधिकारी एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे! मंच संचालन डिप्टी रजिस्ट्रार जन सम्पर्क रजनीश शर्मा ने किया!

Check Also

जनमेजा सिंह जौहल ने डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में विद्यार्थियों के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में जनमेजा सिंह जोहल की अध्यक्षता में फोटोग्राफी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *