जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केo विo 2 जालंधर कैंट में पीएम श्री योजना के तहत हरित विद्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य रविंदर कुमार ने अतिथि वक्ता डॉo सुरुचि जिन्दल (एसोसिएट प्रोफेसर बायो इंजीनियरिंग विभाग, लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी) का स्वागत करके विद्यार्थियों को अपने पर्यावरण से जुड़ने की अपील की। डॉo सुरुचि जिन्दल ने अपने वक्तव्य में हरित विद्यालय के सहज उपाय बताते हुए, ईको फ्रेंडली ढंग से विद्यालय में नए मॉडल बनाने के तरीके बताएं।


जिन्दल ने अपने पर्यावरण से जोड़ते हुए पर्यावरण और समाज के संबंधों को सरल उदाहरणों से समझाया। जिन्दल ने अपने अनुभवों से विद्यार्थियों को पर्यावरण मित्र बनकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की भी अपील की। विद्यार्थियों ने वक्तव्य सुनकर अपने प्रश्न भी पूछे। उपप्राचार्य उग्रमोहन यादव ने वक्तव्य को अनुकरणीय बताया। ईको क्लब प्रभारी मीना गोयल ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। हरित विद्यालय में सक्रिय भूमिका निभाने, पेड़ लगाने और उनकी निरंतर देखभाल की अपील के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।