जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने आज श्री देवी तालाब मंदिर में माथा टेका और मां भगवती का आशीर्वाद लिया। वह श्री देवी तालाब मंदिर परिसर में स्थित मां तिरपुरमालिनी मंदिर में भी नमस्तक हुए। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान पर आकर उन्हें हमेशा शांति और खुशी मिली है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस पवित्र स्थान पर पहुंचकर वह खुशकिस्मत महसूस कर रहे है और सिद्ध शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर देश के लाखों श्रद्धालुओं की श्रद्धा का केंद्र है। इस अवसर पर अमन अरोड़ा का यहां पहुंचने पर मंदिर कमेटी की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ नेता राजविंदर कौर थियाडा, दीपक बाली, दिनेश ढल्ल और पवन कुमार टीनू भी मौजूद थे।
Check Also
मीडिया, विज्ञान और समाज के बीच सेतु का कार्य करता है
जालंधर/दिल्ली (ब्यूरो) :- विज्ञान भारती के राष्ट्रीय आयोजन सचिव डॉ. शिव कुमार शर्मा ने विज्ञान …