एचएमवी में इंटीरियर डिजाइनिंग एड-ऑन कोर्स का समापन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग की ओर से सेमेस्टर के दौरान इंटीरियर डिजाइनिंग में वैल्यू एडिड कोर्स का समापन किया गया। इस कोर्स की अवधि 30 घंटे थी। विभिन्न विषयों की छात्राओं ने इस कोर्स में भाग लिया तथा इंटीरियर डिकााइन की कला सीखी। इससे छात्राओं की क्रिएटिविटी को प्रोत्साहन मिला तथा खाली स्थानों को खूबसूरत बनाने की कला सीखी। छात्राओं ने इंटीरियर डिज़ाइन, इंटीरियर के विभिन्न मैटीरियल, आटो कैद सॉफ्टवेयर तथा प्रोडक्ट डिकााइनिंग की जानकारी हासिल की। उन्होंने कॉलेज के पुराने फर्नीचर को लेकर रीसायकल करके खूबसूरत फर्नीचर तैयार किया। कोर्स कोऑर्डिनेटर बीनू गुप्ता ने बताया कि इस कोर्स का उद्देश्य छात्राओं में इनोवेशन व क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना था। फील्ड कि जानकारी देने के लिए फील्ड सर्वे भी करवाया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कोर्स कोऑर्डिनेटर बीनू गुप्ता व कोर्स इंचार्ज डॉ. राखी मेहता को बधाई दी।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन* ; एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बाजी मारी

जालंधर (मक्कड़) :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *