Wednesday , 5 November 2025

एच.एम.वी. ने माइक्रो आरएनए तथा प्रेरित प्लुरीपोटेंट स्टैम सैल पर करवाया गैस्ट लैक्चर

जालंधर (अरोड़ा) :- डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम, भारत सरकार के अन्तर्गत हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के बायोटेक्नालिजी एवं बायोइन्फारमैटिक्स विभागों द्वारा माइक्रो आरएनए तथा प्रेरित प्लूरीपोटेंट स्टैम सैल विषय पर गेस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन डॉ. जसप्रीत सिंह वैज्ञानिक, हैनरी फोर्ड हैल्थ सिस्टम, मिशिगन, यूएसएस उपस्थित थे। डॉ. जसप्रीत सिंह ने माइक्रो आरएनए तथा स्टैम सैल पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसकी एप्लीकेशन्स बच्चों की मस्तिष्क संबंधी बीमारियों के लिए विकसित की जा रही है। उन्होंने मल्टी-ओमिक्स एप्रोच पर भी बात की।

डॉ. जसप्रीत ने अमृतसर से यूएसए तक के अपने सफर तथा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रिसर्च इंस्टीट्यूट तक की कहानी भी सुनाई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने आर्गेनाइजिंग कमेटी के प्रयास की सराहना की। डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा ने उनका स्वागत किया व डॉ. जतिंदर कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर फैकल्टी हैड साइंस दीपशिखा, फिजिक्स विभागाध्यक्षा डॉ. सलोनी शर्मा, बायोइन्फारमैटिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह, बॉटनी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. श्वेता चौहान, सुमित शर्मा, पूर्णिमा, डॉ. रमनदीप कौर, डॉ. सिम्मी गर्ग, सुश्री हरप्रीत कौर, डॉ. साक्षी वर्मा, डॉ. शुचि शर्मा, रवि कुमार, अरविंद चंदी व तीर्थ भी उपस्थित थे।

Check Also

डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने “इनोवेशन एंड स्टार्टअप इन ए.आई.” विषय पर आयोजित एक्सपर्ट टॉक से प्राप्त की महत्वपूर्ण जानकारी

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी , जालंधर के विभाग कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशंस की ओर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *