जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यापकों ने विद्यार्थियों के लिए ग्रुप सॉन्ग, न्यूज़, थॉट, कविताएं तथा भाषण आदि प्रस्तुत किए। अध्यापकों द्वारा दी गई विभिन्न प्रस्तुतियों को देखकर विद्यार्थियों का प्यार और चेहरे की खुशी अविस्मरणीय थी। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा में अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को प्यार स्वरूप सुंदर-सुंदर कॉर्ड तथा टॉफियां वितरित की गई। इस दिन को और यादगार बनाने के लिए पॉट लंच का भी आयोजन किया गया, जहाँ विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों के साथ मिलकर अपने साथ लाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया। अंत में, प्यार के प्रतीक के रूप में विद्यार्थियों को कक्षाओं में चॉकलेट वितरित की गई। एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया हमेशा से ही इस प्रकार के आयोजनों की पक्षधर रही है। उनके अनुसार इस प्रकार के आयोजन सभी के मनों को खुशियों से भर देते हैं। इस अवसर पर स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या जी ने अध्यापकों के इस
अद्भुत प्रयास की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस की बधाई।
Check Also
सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने मनाया राष्ट्रीय पर्यटन दिवस
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल …