डीएवी यूनिवर्सिटी रक्तदान शिविर में 90 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित शिविर में 90 विद्यार्थियों और अध्यापकों ने रक्तदान किया। शिविर का आयोजन रेड रिबन क्लब – एनएसएस इकाई और एनसीसी विभाग के तत्वावधान में किया गया। शिविर का आयोजन केवीआई ब्लड बैंक, अमृतसर ने किया। डीएवी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह की पहल युवाओं में सामुदायिकता और मानवता की भावना को बढ़ावा देती है। उन्होंने जीवन बचाने में स्वैच्छिक रक्तदाताओं की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. एस. के. अरोड़ा ने रक्तदान के लाभों के बारे में बात की और इससे जुड़ी आम भ्रांतियों को दूर किया। एनएसएस की कोर्डिनेटर डॉ. समृति खोसला, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी डॉ. अहमद हुसैन, डॉ. विद्या पांडे, हरकीरत कौर, डॉ. सुधीर और डॉ. ममता गोयल मौजूद थे।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स के ‘बड्डी ग्रुप्स’ ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत दिया “नशे को ना” का सशक्त संदेश

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स की बड्डी ग्रुप्स (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट–जंडियाला रोड, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *