Saturday , 23 November 2024

आई.के.जी पी.टी.यू एवं टाटा स्टील ने विकसित भारत 2047 के लिए “सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिस” विषय पर कार्यशाला आयोजित की

जालंधर (अरोड़ा) :- देश की नामी कंपनी टाटा स्टील एवं आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) ने संयुक्त तौर से एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला का उद्देश्य वैश्विक कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के बारे में जागरूकता पैदा करना एवं “सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिस” को बढ़ावा देना था! यह कार्यशाला यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर, कपूरथला रोड पर आयोजित की गई। यूनिवर्सिटी के सेण्टर फॉर एग्जीक्यूटिव एजुकेशन (सीईई) की तरफ से इस कार्यशाला का आयोजन कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल के मार्ग दर्शन एवं यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एवं प्रमुख सीईई डॉ. एस.के. मिश्रा के निर्देशन में किया गया! कार्यशाला का मुख्य फोकस सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में भावी सिविल इंजीनियरों को भूकंपीय क्षेत्र 4 में सुरक्षित निर्माण प्रथाओं को अपनाने और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने वाली नई तकनीकों व निर्माण सामग्री को अपनाने के लिए जागरूक करना था। विभिन्न संस्थानों के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने इस पूरे दिन की कार्यशाला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा भाग लिया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में इंजी. कृपाल सिंह, प्रमुख (सिविल इंजीनियरिंग विभाग, एन.एफ.एल बठिंडा) और जी.एन.डी.ई.सी लुधियाना के डॉ. चरणजीत सिंह शामिल हुए, उन्होंने छात्रों को पारंपरिक तरीकों से हटकर अपनी विशेषज्ञता लाने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि आधुनिक तकनीक उन्हें परियोजनाओं को आर्थिक रूप से समर्थ एवं ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मदद कर सकें।

प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल, कुलपति ने टाटा स्टील के प्रबंधन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और एक संदेश के माध्यम से कहा कि विश्वविद्यालय भविष्य में भी इस तरह के उद्योग-अकादमिक गठजोड़ के लिए हमेशा तैयार है। डॉ. एस.के. मिश्रा, प्रमुख सीईई एवं रजिस्ट्रार आईकेजीपीटीयू ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में डॉ. मिश्रा ने छात्रों को सर्वोत्तम संभव पर्यावरणीय सकारात्मक प्रभाव वाले निर्माण प्रथाओं के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए अपनाई जाने वाली इंजीनियरिंग प्रथाएं ही भविष्य की कसौटी पर खरी उतर सकती हैं। टाटा स्टील के प्रतिनिधियों ने छात्रों को सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने और बिल्डरों को सुरक्षित निर्माण प्रथाओं को अपनाने के बारे में ज्ञान के साथ शिक्षित एवं सशक्त बनाने के लिए आमंत्रित किया। आईकेजी पीटीयू के डिप्टी रजिस्ट्रार गगनजोत सिंह ने सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए यह कार्यशाला एक बेहतरीन अवसर माना एवं उन्हें फील्ड में जाकर टाटा एवं यूनिवर्सिटी के के ब्रांड एंबेसडर बनकर बेहतर काम करने का सन्देश दिया! आयोजक मंडल में शामिल डिप्टी रजिस्ट्रार सौरभ शर्मा ने बताया कि विभिन्न कैंपस से आए छात्रों, प्रतिभागियों ने टाटा टीम की इस कार्यशाला के दौरान बेहतर प्रैक्टिकल अनुभव हासिल किये एवं एक्सपर्ट्स के कौशल से अभिभूत हुए!

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *