Thursday , 18 September 2025

दोआबा कालेज में गॉड पार्टिकल विषय पर सैमीनार आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के फिजिक्स विभाग द्वारा गॉड पार्टिकल विषय पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. हरलीन दाहिया- डॉ. बी.आर. अम्बेडकर नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नालोजी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुई जिनका हार्दिक अभिनन्दन डॉ. अर्शदीप सिंह-विभागाध्यक्ष, डॉ. नरेन्द्र कुमार, प्रो. आरती शर्मा व विद्यार्थियों ने किया। डॉ. हरलीन दाहिया ने उपस्थिति को ब्राह्माण्ड की उत्पत्ति तथा पार्टिकल ऐक्सलीरैटर-लार्ज हाडरॉन कोलाइडर से सबअटोमिकल पार्टिकल उत्पत्ति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बिग बैंग की प्रक्रिया के उपरान्त ब्राह्माण्ड में मैटर बहुत की घने और गर्म फन्डामैंटल पार्टिकल के मिक्सचर से उत्पन्न हुआ था। उन्होंने कहा कि उस वक्त ब्राह्माण्ड में प्रकृति की चार मुख्य फंडामैटल फोर्सिस थे जिनमें स्ट्रांग फोर्स, वीक फोर्स, ग्रैवीटेशनल फोर्स तथा इलैक्ट्रोमैगनेटिक फोर्स प्रमुख तौर पर थी। समय के साथ ब्राह्माण्ड ठण्डा हुआ और यह चारों उक्त फोर्सिस अलग-अलग हो गईं जिनसे गृह मण्डल और आकाशगंगाओं की उत्पत्ति हुई। डॉ. हरलीन ने यह भी बताया कि प्रसिद्ध फिजिक्स के वैज्ञानी प्रो. पीटर हिग्स ने हिग्स बॉजन के तौर पर नामकरण किया है। डॉ. हरलीन ने आगे बताया कि प्रोटॉन की स्पिन-घूमने की प्रक्रिया कैसे अपने कांस्टीटूएंट पार्टिकल -क्वार्क्स क्वार्कस से उत्पन्न होती है। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि आज के वैज्ञानी दौर में गॉड पार्टिकल के बारे में हरलीन दाहिया ने बखूबी समझाया है। उन्होंने विभाग को ऐसी ज्ञानवर्धक संगोष्ठी आयोजन करने के लिये बधाई दी। इससे पहले डॉ. नरेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को गॉड पार्टिकल की महत्तता एवं ब्राह्माण्ड की उत्पत्ति के रहस्य जानने हेतु इस संगोष्ठी के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। डॉ. अर्शदीप सिंह ने वोट ऑफ थैंक्स दिया।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी विभाग की छात्रा जसविंदर कौर ने लगातार चार वर्षों तक यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी विभाग की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *