मेयर वर्ल्ड स्कूल में सहोदया ओरिगैमी प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव ही अग्रसर रहा है। स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों द्वारा छात्रों को प्रशिक्षित किया जाता है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत छात्रों के भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने हेतु स्कूल में कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए सहोदया ओरिगैमी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 31 स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘पंचतत्व’ था। जिसमें ओरिगगैमी की कला के माध्यम से पांच तत्वों को आकार देना था। प्रत्येक स्कूल के दो प्रतिभागी प्रतियोगिता के लिए आए थे। दिए गए विषय से संबंधित वस्तुएं बनाने के लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया गया। छात्र इस प्रतियोगिता में बहुत ही उत्साहित नज़र आ रहे थे। निर्णायकमंडल के रूप में दिव्या महाजन (प्रेसिडेंट फुलकारी वुमन ऑफ़ जालंधर) और उनके साथ दीपिका ओबरॉय सहगल थी जो कि घर की सजावट के साथ-साथ कपड़ों और आभूषण से संबंधित विभिन्न प्रदर्शनी की मेजबानी भी करती हैं। प्रतियोगिता का निर्णय शुद्धता, नवीनता, बनावट, विषय से संबंधित और प्रस्तुतीकरण पर आधारित था। प्रतियोगिता को आंकना बहुत ही कठिन था ।अंत में परिणाम घोषित किए गए जिसमें स्टेट पब्लिक स्कूल की सुखदीप कौर और दीया गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।दूसरे स्थान पर पुलिस डी.ए .वी पब्लिक स्कूल के कृदे बब्बर और सुहाना रहे और तीसरा स्थान स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल की मनमीत कौर और सुरभि ढल ने अर्जित किया। इस सुअवसर पर स्कूल की प्रबंधक कमेटी भी विशेष रूप से उपस्थित थी। उन्होंने विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र दिए। इसके इलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को भी प्रमाण पत्र दिए गए। उन्होंने छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। स्कूल में दोपहर के भोजन का भी खास प्रबंध किया गया।

Check Also

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *