एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को सप्ताह के भीतर सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय के साथ समन्वय करने को कहा
एप्रोच रोड के चल रहे काम की भी समीक्षा की गयी, बाकी 700 मीटर हिस्से को 30 नवंबर तक पूरा करने का आदेश दिया
जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज आदमपुर फ्लाई ओवर का दौरा किया और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय के समन्वय से सप्ताह के भीतर प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी करने को कहा ताकि इस परियोजना को पूरा करने का मार्ग साफ किया जा सके। एस.डी.एम आदमपुर विवेक कुमार मोदी, सुनील फोगाट आईएएस ( यू. टी. ) सहित साईट का दौरा करते हुए अधिकारियों को फ्लाई ओवर के निर्माण में आने वाली कठिनाइयों के बारे में विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसमें आने वाली समस्याओं का उचित समाधान किया जाए। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने आदमपुर हवाई अड्डे तक जाती अप्रोच रोड के कार्य की भी समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को सड़क कार्य की गति तेज कर शेष 700 मीटर हिस्से को 30 नवंबर तक पूरा करने का आदेश दिया। इस अवसर पर डा. अग्रवाल अग्रवाल ने लोगों की सुविधा के लिए जालंधर-होशियापर हाईवे से आदमपुर हवाई अड्डे तक जाने वाली सड़क पर उचित साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर आदमपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर पुष्पेंद्र कुमार निराला के अलावा एक्सियन नेशनल हाईवे, एक्सियन पीडब्लूडी. प्रांतीय मंडल, तहसीलदार आदमपुर, बी.डी.पी.ओ आदमपुर, ई.ओ. नगर परिषद आदमपुर भी मौजूद रहे।