अमृतसर (प्रतीक) :- बी.बी.के डी.ए.वी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत पंजीकृत नेशनल एडयू• ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सहयोग से कौशल मेले का आयोजन किया, ताकि छात्राओंके भविष्य को उद्यमशीलता कौशल से सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परमिंदर कौर बैंस, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला न्यायालय, अमृतसर, एवं सुप्रीत कौर, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश, जिला न्यायालय, अमृतसर, सम्माननीयअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कौशल मेले के दौरान, छात्राओं के बीच रचनात्मकता और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए लगभग 70स्टाल लगाए गए। मेले में 139 विद्यार्थियों ने टाई एंड डाई, ब्लॉक एंड स्क्रीन प्रिंटिंग, अपहोल्स्ट्री और यूटिलिटी आइटम, जूट बैग, भित्ति चित्र, हिना मेंहदी आर्ट, नेल आर्ट, परिधान सहायक उपकरण, स्कार्फ, स्टाल, वॉल हैंगिंग, दुपट्टा, पेपर लालटेन, दर्पण, मोमबत्तियां, दीये, टोट बैग, आभूषण, टेबल क्लॉथ आदि पर विभिन्न स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने विभिन्न खाद्य व्यंजनों जैसे भेल पूरी, न्यूट्री कुल्चा, सैंडविच, गोलगप्पे, केक, चॉकलेट, मोजिटो और पास्ता आदि के स्टालभी लगाए। छात्राओंऔर स्टाफ को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने कहा कि छात्राओं को उद्यमशीलता कौशल से परिचित कराने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि बीबीके डीएवी कॉलेज ने हमेशा सीखने के व्यावहारिक पहलू पर जोर दिया है। परमिंदर कौर बैंस ने छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा और उदार प्रदर्शन के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन में पर्दे के पीछे काम करने वालीछात्राओं, टीचिंग एवं नॉन टीचिंगसदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर स्थानीय समिति के अध्यक्ष सुदर्शन कपूर, स्थानीय समिति के सदस्य विपिन भसीन, कर्मचारी और छात्राएं भी उपस्थित रहे।
Check Also
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …