जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की प्रतिभावान बॉक्सर एवं बीए सेमेस्टर-3 की छात्रा कृषा वर्मा ने अमेरिका में आयोजित वल्र्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर कालेज व देश का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि यह कृषा वर्मा की हिम्मत, समर्पण व कला का परिणाम है कि उसने सही मायने में चैंपियनशिप बनकर कालेज व देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। प्राचार्या डॉ. सरीन ने डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद, डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़ व कृषा के कोच का निरंतर स्पोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्पोर्ट्स विभाग के फैकल्टी सदस्यों डॉ. नवनीत कौर, रमनदीप व प्रगित को भी बधाई दी।
Check Also
सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने आई.के.जी पी.टी.यू में मारी बाजी
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने अमृतसर …