Wednesday , 30 October 2024

मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पौधे लगाकर ग्रीन दिवाली मनाई गई

फगवाड़ा (अरोड़ा) – मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के कुशल नेतृत्व और समस्त स्टाफ के सहयोग से ग्रीन दिवाली मनाई गई। इस बीच कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न सामाजिक मुद्दों को प्रस्तुत करते हुए रंगोली बनाई और समाज को अधिकार दिलाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कॉलेज में इस उत्सव को मनाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इस उत्सव के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराना और पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने का संदेश देना था। क्योंकि वर्तमान युग में पर्यावरण मनुष्य के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है। इसलिए हम सभी को एकजुट होकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस दिवाली पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपना योगदान देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पटाखों का प्रयोग न करने को कहा क्योंकि इनकी उच्च स्तर की ध्वनि से पक्षियों, जानवरों और रोगियों आदि को सबसे अधिक नुकसान होता है। इसलिए एक अच्छा नागरिक होने के नाते हमें जागरूक होने की जरूरत है। क्योंकि अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह पर्व समाज में खुशी, सामाजिक भाईचारा और प्रेम का संदेश फैलाता है। इसके बाद विद्यार्थियों ने गिद्धा-भांगड़ा, भाषण और लोकगीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मनोरंजन किया जो एक यादगार पल बन गया। इसके साथ ही प्राचार्य डॉ. रंधावा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोलियों का निरीक्षण किया और विजेता विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस दिवाली कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों और रंगोली प्रतियोगिता से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में भी इसी लगन और मेहनत से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Check Also

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने मनाया दिवाली का त्यौहार

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने दिवाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *