जालंधर (मक्कड़): – निविया चैरिटेबल अस्पताल और पिम्स हॉस्पिटल जालंधर की तरफ से कान नाक गले, जनरल मेडिसिन और आंखों का फ्री कैंप गांव संगल सोहल में आयोजित किया गया । इस कैंप में पिम्स के मशहूर डॉक्टर वाणी (Eyes )डॉक्टर अनीता (ENT)एंट डॉक्टर मोना (Pulmnologist) ने मरीजों की जांच की।
कैंप में कुल 202 मरीज का चेकअप किया गया। जिसमें से 26 मरीजों को कैटरेक्ट की सर्जरी के लिए चयनित किया गया। यह सर्जरी निविया हॉस्पिटल तथा पिम्स की तरफ से निशुल्क की जाएगी। इस कैंप में निविया चैरिटेबल हॉस्पिटल तथा पिम्स हॉस्पिटल की तरफ से मुफ्त दवाइयां भी दी गई। निविया चैरिटेबल हॉस्पिटल की तरफ से राजेश खरबंदा ने पिम्स की टीम का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें सम्मानित किया।