Thursday , 21 November 2024

किसानों का एक एक दाना खरीदने के लिए सरकार वचनबद्ध है : मोहिंदर भगत

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने आज जालंधर की अनाज मंडी का दौरा कर मंडी बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत कर किसानों की फसल खरीदने के सरकारी आदेशों का पालन करने के आदेश दिए। उन्होंने किसानों को बातचीत दौरान विश्वास दिलाया कि उनको मंडियों में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में धान की निर्बाध खरीद, समय पर भुगतान और साथ-साथ लिफ्टिंग के संबंध में दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों से समीक्षा की जा रही है। मोहिंदर भगत ने कहा कि अब तक किसानों को खरीदी गई धान का 609 करोड़ का भुगतान सुनिश्चित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हर रोज अनाज मंडी में जितने धान की आमद हो होती है , जिसमें से एक तिहाई अनाज की लिफ्टिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि जिले भर की सभी दाना मंडियों में धान की तेजी से लिफ्टिंग सुनिश्चित की जा रही है और अब तक 50747 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में धान की लिफ्टिंग में और तेजी लाई जाएगी, जिस संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि धान की खरीद प्रक्रिया में देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले की मंडियों में धान की उचित एवं प्रभावी लिफ्टिंग सुनिश्चित की जाए। मोहिंदर भगत ने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि जिला प्रशासन खरीद व्यवस्था को उचित ढंग से चलाने में कोई कमी नहीं आने देगा। इस अवसर पर उनके साथ आप नेता बोबी ढल,डीएफ एस ओ मुनीश शर्मा,फूड इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह तथा बहुत सारे किसान उपस्थित थे।

Check Also

लायंस क्लब जालंधर ने छात्राओं को सिलाई कढ़ाई के कोर्स के सर्टिफिकेट भेंट किए

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सराहनीय प्रयास-जेपीएस सिद्धू जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *