इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स ने नर्सरी (सत्र 2026–27) के लिए अभिभावक ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनॉसेंट हार्ट्स स्कूल ने ग्रीन मॉडल टाउन कैंपस में शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए नर्सरी विद्यार्थियों के अभिभावकों हेतु अभिभावक ओरियंटेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लोहारां और कपूरथला रोड कैंपस के अभिभावकों ने भी भाग लिया। इस सत्र का उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय की नीतियों, शैक्षणिक ढांचे और समग्र कार्यप्रणाली से परिचित कराना था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बंदीप ने विद्यालय के नियमों एवं विनियमों की जानकारी दी तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के बीच मजबूत सहयोग के महत्व पर बल दिया। विद्यार्थियों को अस्थायी पहचान पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम को और अधिक सार्थक बनाते हुए दिल्ली की प्रसिद्ध अर्ली चाइल्डहुड विशेषज्ञ एवं लेखिका डॉ. आभा अरोड़ा ने उपयोगी पालन-पोषण सुझाव साझा किए और नन्हे शिक्षार्थियों के पोषण पर अपने विचार रखे। उनके संवादात्मक सत्र ने अभिभावकों को सकारात्मक, सहयोगात्मक और प्रभावी पालन-पोषण अपनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने अभिभावकों को इनोसेंट हार्ट्स परिवार का हिस्सा बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ मजबूत संबंध बनाना सबसे महत्वपूर्ण है, जो रोज़मर्रा की बातचीत के माध्यम से विकसित होता है। इससे अभिभावकों और बच्चों के बीच बेहतर सहयोग सुनिश्चित होता है। यह ओरियंटेशन कार्यक्रम सकारात्मक और उत्साहवर्धक वातावरण में संपन्न हुआ, जिसने विद्यालय और अभिभावकों के बीच संबंधों को और सुदृढ़ किया तथा विद्यार्थियों की सफल शिक्षण यात्रा के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया।

Check Also

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर में वैज्ञानिक पुनर्जागरण: संकाय ने वैश्विक पेटेंट प्रकाशन में न्यूट्रास्यूटिकल क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि का अनावरण किया

जालंधर (अरोड़ा) :- स्थायी स्वास्थ्य समाधानों की तत्काल खोज के इस युग में, डी.ए.वी. कॉलेज, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *