पेमा अध्यक्ष सुरिंदरपाल ने फहराया तिरंगा; संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर और शहीदों की कुर्बानियों को किया याद
जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन’ (JPPA) द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस संस्था के न्यू जवाहर नगर स्थित कार्यालय (537) में बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर पेमा (PEMA) के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदरपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और ध्वजारोहण की रस्म अदा की।
संविधान की महत्ता पर प्रकाश एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश हैप्पी और जनरल सेक्रेटरी राजेश थापा ने सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर को याद किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर की अध्यक्षता वाली संविधान सभा द्वारा तैयार संविधान के लागू होने से ही हमारा देश एक पूर्ण गणतंत्र बना। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे संविधान की ही शक्ति है कि विभिन्न भाषाई, धार्मिक और नस्लीय विविधताओं के बावजूद पूरा देश एक सूत्र में पिरोया हुआ है और हमें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने का गौरव प्राप्त है।
स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों का योगदान
समारोह के दौरान देश की आजादी में पंजाबियों के बलिदानों का विशेष उल्लेख किया गया। वक्ताओं ने गर्व के साथ कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहीदों की कुल संख्या में करीब 80 प्रतिशत योगदान पंजाबियों का रहा है। उन्होंने कहा कि हमें उन वीरों की शहादत पर गर्व है जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।
ये गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस गौरवमयी समारोह में फोटोग्राफर जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें मुख्य रूप से:
पूर्व पंजाब अध्यक्ष सुरिंदर बेरी
पूर्व जालंधर अध्यक्ष रमेश गाबा
त्रिलोक चुघ, कमल गंभीर, सुभाष चंद्र, सुनील
कमलजीत पावर, गुरविंदर छाबड़ा और बलराज सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने राष्ट्रगान गाया और एक-दूसरे को मिठाई बांटकर खुशियां साझा कीं।
JiwanJotSavera