जालंधर (अरोड़ा) :- वसंत पंचमी के पावन अवसर पर 23.01.2026 को एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया जी (चेयरमैन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ विद्यालय परिसर में विधि-विधान से हवन एवं माँ सरस्वती का पूजन आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के एजुकेशन ऑफिसर शरद तिवारी जी और नागेंद्र प्रसाद जी विशेष रूप से शामिल हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल शर्मा जी और समस्त शिक्षकगणों ने श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन द्वारा किया गया, जिसमें विद्या, सद्बुद्धि एवं विद्यार्थियों और विद्यालय के साथ संपूर्ण विश्व के सर्वांगीण विकास की कामना की गई। कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय एवं सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। प्री-प्राइमरी विंग में बसंत पंचमी के अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को सरस्वती माता की उपासना करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें इस पर्व का महत्त्व भी बताया।
JiwanJotSavera