Wednesday , 21 January 2026

बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन अमृतसर के प्रागंण में नव शैक्षणिक समस्तर के शुभारम्भ के अवसर पर विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रदीप) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर के प्रागंण में नव शैक्षणिक समस्तर के शुभारम्भ के अवसर पर विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में सुदर्शन कपूर, अध्यक्ष स्थानीय सलाहकार समिति सहित प्राचार्या डॉ. पुष्पिंदर वालिया उपस्थित रहीं। डॉ. पुष्पिन्दर वालिया ने ‘सर्वें भवन्तु सुखिनः’ के साथ सर्व मंगल की कामना करते हुए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की, कि इस समस्तर में महाविद्यालय कामयाबी की नई बुलंदियाँ छुए। अपने सम्बोधन में उन्होंने छात्राओं को माघ मास का महत्व बताते हुए जीवन में वैदिक और आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाने तथा प्रत्येक क्षण प्रभु द्वारा मिले सुन्दर जीवन एवं उपहारों के लिए धन्यवाद करने को कहा। संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, डॉ. वालिया ने गर्व के साथ उपस्थिति को बताया कि कॉलेज छात्रा अंजलि शर्मा (बी.एस सी बायोटेक्नोलॉजी सेम 1) का शोध पत्र, यू आर राव उपग्रह केन्द्र, भारत सरकार अंतरिक्ष विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है। इंदरपाल आर्य (प्रधान आर्य समाज, लक्ष्मणसर) ने प्राचार्या जी को इस शुभ अवसर पर एवं कॉलेज द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर बधाई देते हुए छात्राओं को जीवन में सात्विक विचारधारा अपनाने और परमपराओ तथा विरासत का दामन थामे जीवनपथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। सुदर्शन कपूर जी ने उपस्थिति का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं नव शैक्षणिक समस्तर के लिए शुभकामनायें प्रदान किया। संगीत विभाग द्वारा ’’मेरा जीवन तेरे हवाले’’ भजन का गायन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कुशल मंच संचालन डॉ. अनीता नरेन्द्र द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर बलबीर कौर बेदी सहित आर्य समाज शक्ति नगर से राकेश मेहरा, संदीप आहूजा, आर्य समाज लारेंस रोड़ से अनिल विनायक, एवं प्रिं डाँ पल्लवी सेठी, डी ए वी स्कूल अमृतसर, महाविद्यालय की आर्य युवती सभा के पदाधिकारी और टीचिंग एवं
नॉन टीचिंग के सदस्य उपस्थित थे। अंत मे प्रसाद वितरण किया गया।

Check Also

सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा उत्कृष्टता, सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने एक्सीलेंस अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण का भव्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *