Wednesday , 21 January 2026

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी अक्षय भास्कर ने प्रकाशित की अपनी पहली पुस्तक ‘सीक्रेट्स ऑफ़ सोल स्ट्रैंथ’

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर जो प्रतिभा का सागर है इसमें विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में समय-समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहते हैं। इसी श्रृंखला में बीए पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थी अक्षय भास्कर ने अपने निजी जिंदगी के अनुभवों के आधार पर एवं आजकल के युवाओं को प्रेरित करने वाली पुस्तक सीक्रेट्स ऑफ़ सोल स्ट्रैंथ प्रकाशित की। अक्षय भास्कर ने अपनी इस पुस्तक में 39 कहानियों के माध्यम से न केवल निजी जिंदगी के अनुभवों को संजोया है, रोज़मर्रा की जिंदगी में आने वाली समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया है बल्कि आजकल के युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में प्रयोग करने का संदेश देते हुए कहा कि हमें अपनी समस्या का समाधान सबसे पहले अपने आप से ही मिलता है।अक्षय ने बड़ी सरल भाषा में पुस्तक में लिखित इन कहानियों का ताना-बाना बुना है । अक्षय भास्कर ने अपनी पुस्तक प्रकाशन का प्रेरणास्रोत डॉ नीरजा ढींगरा एवं अपने पिता को माना है जिनकी सर्जनात्मकता से प्रभावित होकर वह निरंतर अच्छी पुस्तकें पढ़ता रहता था और पढ़ते-पढ़ते उसके मन में स्वयं की पुस्तक रचना का भी जुनून पैदा हुआ। डॉ नीरजा ढींगरा ने अक्षय को उसकी पहली पुस्तक की प्रकाशन पर बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह भविष्य में भी साहित्य के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाये और अपने व्यक्तित्व को और भी निखारे।

Check Also

सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा उत्कृष्टता, सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने एक्सीलेंस अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण का भव्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *