Wednesday , 21 January 2026

इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर को मिला राष्ट्रीय गौरव, डॉ. रोहन बौरी ने किया ऐतिहासिक डिफर्ड लाइव नेत्र शल्य उपचार का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर ने उन्नत नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। इनोसेंट हार्ट्स के नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं डिप्टी डायरेक्टर–हेल्थ सर्विसेज, डॉ. रोहन बौरी (एम.बी.बी.एस., एम.एस. ऑप्थैल्मोलॉजी, एफ.पी.आर.एस.) ने एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर डिफर्ड लाइव रिफ्रैक्टिव सर्जरी सफलतापूर्वक कर क्षेत्र के सबसे युवा नेत्र शल्य चिकित्सकों में अपनी जगह बनाई है। “प्रेस बियॉन्ड” शीर्षक से की गई यह डिफर्ड लाइव सर्जरी एक दिन पूर्व संपन्न हुई और बाद में शैक्षणिक उद्देश्य से लाइव प्रदर्शित की गई, जिससे चिकित्सकों को पूर्ण रोगी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए शल्य तकनीक, क्लिनिकल निर्णय और परिणामों को विस्तार से समझने का अवसर मिला। डॉ. रोहन बौरी ने अत्याधुनिक लेज़र तकनीक का उपयोग करते हुए दृष्टि दोष का सफल सुधार किया, जिससे रोगी को पास और दूर—दोनों प्रकार के चश्मों से मुक्ति मिली। यह शल्य प्रक्रिया VisuMax 800 और MEL 90 जैसे अत्याधुनिक लेज़र सिस्टम्स की सहायता से की गई, जिससे इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर पंजाब का पहला केंद्र बन गया है, जहाँ यह उन्नत तकनीक उपलब्ध है। यह सर्जरी नेत्रधामा सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल, बेंगलुरु में प्रस्तुत की गई, जिसे देशभर से आए 1,500 से अधिक नेत्र रोग विशेषज्ञों एवं सर्जनों ने देखा। यह उल्लेखनीय उपलब्धि डॉ. रोहन बौरी की क्लिनिकल दक्षता और नवोन्मेषी दृष्टिकोण को दर्शाती है, साथ ही इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर की विश्वस्तरीय नेत्र देखभाल प्रदान करने और अत्याधुनिक तकनीक को अपनाने की प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करती है—जो रोगियों और चिकित्सा जगत दोनों के हित में है।

Check Also

सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा उत्कृष्टता, सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने एक्सीलेंस अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण का भव्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *