जालंधर (अरोड़ा) :- संस्कृति के एम वि स्कूल को यह गर्वपूर्ण घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा जैसमीन कौर भोगल का चयन भारतीय सॉफ्ट टेनिस टीम (अंडर-18) में हो गया है। वह द्वितीय एशियन जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सभी खिलाड़ियों का चयन किया गया है। स्कूल के लिए यह उपलब्धि विशेष रूप से उल्लेखनीय इसलिए है क्योंकि जैसमीन कौर भोगल जालंधर से लड़कियों के वर्ग में चयनित होने वाली एकमात्र खिलाड़ी जिसने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर पंजाब एवं संस्कृति के एम वि स्कूल का नाम रोशन किया है। द्वितीय एशियन जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन 3 से 8 फरवरी 2026 तक हार्वेस्ट टेनिस अकादमी, लुधियाना में किया जाएगा, जिसमें विभिन्न एशियाई देशों के युवा खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने जैसमीन कौर भोगल एवं उसके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल खेल भविष्य की कामना की। अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि जैसमीन कौर भोगल का भारतीय सॉफ्ट टेनिस टीम में चयन उसकी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। इस प्रकार की उपलब्धियाँ खेलों के साथ-साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने की हमारी विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। हम उसके उज्ज्वल भविष्य और सफलता की कामना करते हैं।
JiwanJotSavera