Wednesday , 14 January 2026

भगवान वाल्मीकि भवन 120 फुटी रोड और भार्गो कैंप में लाल लकीर जमीनों की रजिस्ट्रियों को लेकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र

जालंधर (अरोड़ा) :- आज माननीय मुख्यमंत्री पंजाब श्री सरदार भगवंत सिंह मान जी को भगवान वाल्मीकि भवन (120 फुटी रोड) के निर्माण तथा भार्गो कैंप क्षेत्र में लाल लकीर के अंतर्गत आने वाली जमीनों की रजिस्ट्रियों के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा गया।
जिला प्रधान अमृतपाल सिंह एवं हरचरण सिंह संधू द्वारा मांग पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से भगवान वाल्मीकि भवन के निर्माण हेतु शीघ्र आवश्यक कदम उठाने की अपील की गई।
संजीव भगत, जिला मीडिया इंचार्ज जालंधर द्वारा भार्गो कैंप क्षेत्र में लाल लकीर के अंतर्गत आने वाली जमीनों की रजिस्ट्रियों को लेकर आम जनता को आ रही समस्याओं से माननीय मुख्यमंत्री जी को विस्तार से अवगत कराया गया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान जी ने दोनों मुद्दों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर राकेश राणा, ब्लॉक प्रधान भी उपस्थित रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का अंबेडकर नगर वासियों को भरोसा, पचास साल पुराने घरों को नहीं तोड़ा जाएगा – नितिन कोहली

जालंधर सेंट्रल के प्रभारी नितिन कोहली की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अंबेडकर नगर, लद्देवाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *