Wednesday , 14 January 2026

आई.के.जी पी.टी.यू इनक्यूबेशन सेंटर के स्टार्टअप को पंजाब के मुख्यमंत्री से तारीफ़, सम्मान एवं ग्रांट मिली

कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल, रजिस्ट्रार डॉ. नवदीपक संधू एवं अन्य अधिकारियों ने इनक्यूबेशन सेंटर की टीम को दी बधाई

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर (बी.आई.सी) के स्टार्टअप को पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान से तारीफ़, सम्मान एवं ग्रांट हासिल हुई है! इस सफल स्टार्टअप का नाम “एग्रीज़ोन ऑर्गेनिक्स” है, जो यूनिवर्सिटी के बिज़नेस इनक्यूबेटेड सेंटर (बी.आई.सी) का एक इनक्यूबेटेड स्टार्टअप है! यह सम्मान इस स्टार्टअप को पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान जी ने “स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2026” के दौरान दिया। यह इवेंट इस हफ़्ते लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में ऑर्गनाइज़ किया गया था। स्टार्टअप के फाउंडर पुखराज सिंह एवं अमनप्रीत कौर हैं। यह जानकारी यूनिवर्सिटी इनक्यूबेशन सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ. मृगेंद्र सिंह बेदी ने साँझा की है।

इस कामयाबी पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सुशील मित्तल, रजिस्ट्रार डॉ. नवदीपक संधू एवं अन्य अधिकारियों ने आई.के.जी पी.टी.यू इनक्यूबेशन सेंटर के प्रोफेसर हेड डॉ. नीलकंठ ग्रोवर एवं उनकी टीम को बधाई दी है। डॉ. बेदी ने बताया कि इसी इवेंट के दौरान इस स्टार्टअप को पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान जी ने ₹3 लाख की सीड ग्रांट भी दी है, ताकि इस मॉडल को एक सस्टेनेबल एग्रीबिजनेस मॉडल के तौर पर डेवलप करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके। एग्रीज़ोन ऑर्गेनिक्स ने एक इनोवेटिव सॉल्यूशन डेवलप किया है जो पराली, गोबर, फल और सब्जी के वेस्ट, एवं हरे पौधों के वेस्ट को ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर और अलग-अलग इस्तेमाल के पेलेट्स वगैरह में बदलता है। यह पहल पराली जलाने की चुनौती का भी सॉल्यूशन देगी और मिट्टी की फर्टिलिटी में सुधार भी करेगी! इसके सफल होने से किसानों के लिए एक्स्ट्रा इनकम के मौके भी पैदा होंगे।

Check Also

पी सी एम एस डी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पारंपरि भावना के साथ लोहड़ी धीयां दी मनाई

जालंधर (तरुण) :- पी सी एम एस डी कालेज फॉर विमेन, जालंधर के यूथ क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *