लायंस क्लब जालंधर ने मनाया लोहड़ी का पर्व

लोहड़ी परिवारों की खुशी व भाईचारे का पर्व-जे बी सिंह

जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने प्रधान प्रभजोत सिध्धू,पूर्व गवर्नर जेबी सिंह की अगुवाई में सभी सदस्यगण के साथ मिलकर लोहड़ी का पर्व लकड़ी जलाकर व सभी सदस्यगण ने मूंगफली गचक का अर्ध देकर, लोहड़ी लोक गीत सुन्दर मुन्दरीए तेरा कोण बेचारा दुल्ला भट्टी वाला गाकर बड़ी धूमधाम से मनाया। प्रधान प्रभजोत सिध्धू ने आए हुए सदस्यगण का स्वागत करते हुए लोहड़ी के त्यौहार की शुभकामनाऐ दी और लायंस क्लब के प्रोजेक्ट्स में सहयोग करने वाले मेंबर्स पूर्व प्रधान हरभजन सिंह सैनी, लांयन मितुल चोपड़ा, उप प्रधान अशवनी मल्होत्रा, एन के कांसरा, गुरदीप सिंह ठुकराल, विशाल चौहान, पीआरओ सुरेंद्र सिंह को सर्टिफिकेट भेंट कर सन्मानित किया गया। जे बी सिंह, एस पी एस विर्क ने भी आपने संबोधन में सभी को लोहड़ी त्यौहार की मुबारकबाद दी।रीजन चेयरमैन अश्वनी सहगल का जन्मदिन केक काटकर मनाया सभी ने दीर्घायु की कामना करते हुए बधाई दी। पूर्व प्रधान ललतेश भसीन ने सभी को शुभकामनाऐ देते हुए धन्यवाद किया। मंच का संचालन जॉइंट सैकट्री जगन नाथ सैनी ने बाखूबी संभाला। अश्वनी सहगल ने तम्बोला व फन गेम्स करवाए, सभी सदस्यों ने आंनद मानते हुए भंगड़ा डाला। फंक्शन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रथम लेडी रमनदीप सिध्धू, पूर्व प्रधान रवि मलिक,ललतेश भसीन,डाक्टर पीजे एस अनेजा,हरभजन सिंह सैनी,जेपीएस सिध्धू,सुरेंद्र कौर चौधरी, मनीष चोपड़ा, सीनियर वाईस प्रधान अश्वनी मल्होत्रा, जॉइंट सचिव जगन नाथ सैनी, ट्रेजियर कुलजीत सिंह, पीआरओ सुरिंदर सिंह, लांयन मितुल चोपड़ा, संगीता भसीन, गुरविंदर कौर सैनी, रेवा सहगल, रितु चोपड़ा, हरसा सिध्धू, रनबीर सिध्धू, चरणजीत सैनी, साहिल अरोड़ा चेयरमैन मीडिया, ऐ के बहल, अरुण विशिष्ट, डाक्टर अमरजीत, सेवा सिंह, जसवंत सिंह, सरवन कुमार अग्रवाल, रमेश कुमार कश्यप, कपिल सहगल, मोहित सलूजा, अजय चथरथ, बलविंदर सिंह व सभी सदस्यगण परिवार सहित उपस्थित हुए।

Check Also

कबाड़ से आकर्षण तक: सी टी विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुरानी कार से 10 फीट ऊँचा विशाल रोबोट बनाया

नवाचार, सतत विकास और व्यावहारिक अभियांत्रिकी की दिशा में एक साहसिक कदमकौशल-आधारित शिक्षा और रचनात्मक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *