जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस कैंप के अंतर्गत स्वर्णिम भारत थीम के तहत आज तीसरे दिन विद्यार्थियों को अमृतसर स्थित साडा पिंड में शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी समृद्ध विरासत से परिचित करवाना था। साडा पिंड में एन एस एस के 50 स्वयंसेवकों द्वारा भ्रमण किया गया। इस अवसर पर डॉ. नीरजा ढींगरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे कॉलेज हमेशा से ही विद्यार्थियों को अपनी समृद्ध धरोहर से जोड़ने के लिए सक्रिय रहा है।





इसी क्रम में विद्यार्थियों को साडा पिंड की यात्रा करवाई गई। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि विद्यार्थी वहाँ मौजूद हमारी समृद्ध विरासत की उन वस्तुओं को देखें, जो आज के समय में धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही हैं, ताकि उन्हें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को पहचानने का अवसर मिल सके। उन्होंने डॉ. सिमकी देव के इस प्रयास की विशेष रूप से सराहना की। इस अवसर पर मैडम रीतू, डॉ. रमन धदरा और संजीव भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।
JiwanJotSavera