एपीजे कॉलेज के NSS विंग की तरफ से 9 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक सात दिन का लगाया जा रहा है NSS कैंप

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के NSS विंग की तरफ से ‘स्वर्णिम भारत’थीम पर सात दिन का कैंप बहुत ही जोश के साथ लगाया जा रहा है। इस कैंप के उद्घाटन में प्रिंसिपल डॉ. नीरजा ढींगरा चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद थीं। इस इवेंट में, B.D. पार्ट III की स्टूडेंट मुस्कान ने स्वर्णिम भारत में भारत की भूमिका विषय पर अपने विचार रखे और इस मौके पर स्टूडेंट भूमिका ने क्लासिकल डांस पेश किया। NSS वॉलंटियर्स की तरफ से ड्रग्स के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए एक स्ट्रीट प्ले ‘नयी सुबह’ भी प्रस्तुत किया गया।

इस मौके पर, मशहूर एनवायरनमेंट एक्सपर्ट डॉ. बलविंदर सिंह लखेवाली (पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) कैंप के पहले टेक्निकल सेशन के लिए रिसोर्स पर्सन के तौर पर मौजूद थे। उन्होंने देसी पेड़-पौधों और जानवरों, एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन, फॉरेस्ट प्रोटेक्शन, नेचर कैंप, वॉटर प्रोटेक्शन और ट्री वॉक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी यात्रा के दौरान मिले अनुभव भी शेयर किए। उन्होंने सस्टेनेबल लिविंग पर अपने विचार भी सांझा किए। इस मौके पर अपने विचार रखते हुए डॉ. नीरजा ढींगरा ने कहा कि इतने ठंडे मौसम के बावजूद, जिस उत्साह के साथ स्टूडेंट्स इस कैंप में हिस्सा ले रहे हैं, वह बेशक तारीफ के काबिल है। अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्णिम भारत की थीम भारत की शानदार विरासत, संस्कृति और इतिहास का प्रतीक है। यह विकास, आत्मनिर्भरता और इनोवेशन के साथ आगे बढ़ते हुए मॉडर्न भारत की तस्वीर दिखाता है। उन्होंने स्टूडेंट्स को आने वाले सात दिनों की एक्टिविटीज़ के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने NSS विंग की डीन डॉ. सिम्की देव के प्रयासों की भी बहुत तारीफ की। इस मौके पर जर्नलिज्म डिपार्टमेंट से मैडम रितु और मल्टीमीडिया डिपार्टमेंट से श्री चित्राश्र भी मौजूद थे।

Check Also

सीटी ग्रुप ने अपसाइक्लिंग पहल के साथ हरित नववर्ष का किया स्वागत

छात्रों ने रचनात्मक अपसाइक्लिंग से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दियासीटी ग्रुप के नेतृत्व ने ग्रीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *