जालंधर (अरोड़ा) :- NSS कैंप के तीसरे दिन, लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन की टीम धनोवाली गांव गई। दिन की शुरुआत HIV AIDS पर जागरूकता रैली से हुई, जिसके बाद फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट की डॉ. सरबजीत कौर ने एक वर्कशॉप की। HIV AIDS जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक के साथ तीसरे दिन का समापन हुआ। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सरबजीत कौर राय ने NSS अधिकारियों मिस आत्मा सिंह, डॉ. सरबजीत कौर और मिसेज रितु राय की कोशिशों की सराहना की।
JiwanJotSavera