बाल भिक्षावृत्ति रोकू टास्क फोर्स ने की छापेमारी

लोगों को बच्चों के अधिकारों, शिक्षा की महत्ता तथा बच्चों के साथ हो रहे अपराधों के बारे में भी किया जागरूक

जालंधर (अरोड़ा) :- बाल भिक्षावृत्ति को रोकने तथा भीख मांगते बच्चों को छुड़ाने के लिए बाल भिक्षावृत्ति रोकू टास्क फोर्स द्वारा शहर की विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई, जिस दौरान कोई भी बच्चा/बच्ची भीख मांगता नहीं पाया गया।
इस संबंध में जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक सामाजिक सुरक्षा तथा डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल की हिदायतों पर शहर में बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए टास्क फोर्स द्वारा छापेमारी मुहिम चलाई जा रही है तथा भीख मांगते बच्चों को रेस्क्यू करके बाल कल्याण कमेटियों को सौंपा जा रहा है।


उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न टीमों द्वारा आम लोगों को बच्चों के अधिकारों, शिक्षा की महत्ता तथा बच्चों के साथ हो रहे अपराधों के बारे में, बाल मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति, बच्चों के साथ छेड़छाड़ तथा जिंसी शोषण जैसी बुराइयों के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी को बाल भिक्षावृत्ति, किसी भी मुसीबत में फंसे बच्चे के बारे में जानकारी मिलती है, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर या दफ्तर जिला प्रोग्राम अधिकारी, गांधी विनीता आश्रम में संपर्क किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले भी बाल भिक्षावृत्ति रोकू टास्क फोर्स की विभिन्न टीमों द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में छापेमारी करके बच्चों को बेगरी एक्ट तहत रेस्क्यू किया गया है।

Check Also

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जोर देते हुए कहा कि कृषि अपशिष्ट को मूल्यवान राष्ट्रीय संसाधन में बदला जा सकता है

बायो-बिटुमेन विकसित भारत 2047 के विजन की दिशा में क्रांतिकारी कदम हैसड़क अवसंरचना में बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *