जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर तथा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के उपलक्ष्य में “सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का महत्व” विषय पर, आज एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस सत्र को रघबीर सिंह, सब इंस्पेक्टर एवं प्रभारी, सांझ केंद्र, जालंधर ने संबोधित किया। उनके साथ एएसआई सुखविंदर कुमार भी उपस्थित रहे। व्याख्यान के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा उपायों, यातायात नियमों तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिम्मेदार व्यवहार के महत्व के प्रति संवेदनशील किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरबजीत कौर राय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए युवाओं में सड़क सुरक्षा जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस जानकारीपूर्ण एवं प्रभावशाली सत्र के सफल आयोजन हेतु एनएसएस अधिकारियों के प्रयासों की भी सराहना की।
JiwanJotSavera