डेरा सचखंड बल्ला के गद्दनाशीन संत निरंजन दास जी महाराज का आज है जन्मदिवस
भाजपा नेता पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने डेरा सचखंड बल्ला में हाजिरी लगाई, महाराज जी की लंबी आयु की प्रार्थना की
जालंधर (अरोड़ा) :- डेरा सचखंड बल्लां के गद्दीनशीन संत श्री निरंजन दास जी के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू डेरा सचखंड बल्ला पहुंचे। इस मौके पर पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सुशील रिंकू ने आशीर्वाद प्राप्त करते हुए परमपिता परमात्मा से अरदास की कि महाराज जी का आशीर्वाद इसी तरह से हम सभी पर बना रहे ताकि महाराज जी द्वारा हमारे समाज को जो दिशा निर्देश और समाज की खुशहाली एवं तरक्की में मार्गदर्शन दिया जा रहा है वह लगातार इसी तरह से जारी रहे। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि संत निरंजन दास जी महाराज के मार्गदर्शन में समाज के लोगों को प्रभु नाम के साथ जोड़ने का बहुमूल्य कार्य किया जा रहा है। सुशील रिंकू ने कहा कि संत श्री निरंजन दास जी के दिशा निर्देशों के अनुसार हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व में समाज भलाई और लोकहित के कार्यों को किया जा रहा है। महाराज के जन्मदिन पर समस्त समाज को बधाई देते हुए पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने महाराज की लंबी आयु की प्रार्थना की।
JiwanJotSavera