नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी बैडमिंटन पुरुष चैम्पियनशिप में स्वर्णिम जीत
प्रो-चांसलर डॉ. मनबीर सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में खेल उत्कृष्टता की नई मिसाल
जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी ने 30 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक एआईयू नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी बैडमिंटन पुरुष चैम्पियनशिप 2025–26 का सफल आयोजन कर खेल भावना, अनुशासन और उत्कृष्ट संगठन क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में नॉर्थ ज़ोन की 75 विश्वविद्यालय टीमों ने भाग लिया, जिससे यह इस सत्र की सबसे प्रतिस्पर्धी अंतर-विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में शामिल रही। कड़े मुकाबलों और रोमांचक रैलियों के बाद सीटी यूनिवर्सिटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया और ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता की शीर्ष 4 टीमों में शामिल टीमें है:
- सीटी यूनिवर्सिटी – स्वर्ण पदक
- NILLM यूनिवर्सिटी, हरियाणा – रजत पदक
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली – कांस्य पदक
- चितकारा यूनिवर्सिटी
सभी पदक विजेता टीमों ने ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप और प्रतिष्ठित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जो उनके खेल सफर में एक अहम उपलब्धि है। इस अवसर पर गुरदीप सिंह, स्पोर्ट्स हेड, सीटी यूनिवर्सिटी ने कहा, “75 टीमों की मेज़बानी करना चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ गर्व का विषय भी था। हमारी टीम की यह जीत वर्षों की मेहनत, अनुशासन और सुनियोजित प्रशिक्षण का परिणाम है। यह स्वर्ण पदक हमारे मज़बूत खेल तंत्र और विश्वविद्यालय नेतृत्व के निरंतर सहयोग का प्रमाण है।” वहीं इंजीनियर दविंदर सिंह, डायरेक्टर – डीन स्टूडेंट वेलफेयर, सीटी यूनिवर्सिटी ने कहा, “सीटी यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखती है। इस स्तर की प्रतियोगिता का सफल आयोजन और उसी में जीत हासिल करना हमारी उत्कृष्टता, टीमवर्क और राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जिसने उच्च शिक्षा में खेल विकास और प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता के एक प्रमुख केंद्र के रूप में सीटी यूनिवर्सिटी की पहचान को और सशक्त किया।
JiwanJotSavera