जालंधर (अरोड़ा) :- छात्र सलाहकार एवं कल्याण परिषद् (एसएडब्ल्यूसी) ने संस्थान की नवाचार परिषद् (आईआईसी) के सहयोग से राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ. ऋषि कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ उप-प्राचार्य डॉ. कुॅंवर राजीव और उप – प्राचार्या प्रोफेसर सोनिका दानिया के साथ-साथ भारत सरकार के भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रायोजन बैपटिस्ट चैरिटेबल सोसाइटी, पंजाब ने किया था और सोसाइटी की ओर से जे. एस. अटवाल ने कार्यक्रम में भाग लिया। भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक तिलक राज ने कार्यक्रम के लिए बीआईएस टीम का संचालन किया।






बीआईएस के मानक संवर्धन अधिकारी आशीष द्विवेदी ने उपभोक्ता जागरूकता के महत्व और उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले उत्पादों के बारे में उचित ज्ञान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। संजीवन दडवाल ने छात्रों से बातचीत की और उपभोक्ता उत्पादों पर आईएसआई चिह्नों और हॉलमार्क प्रमाणपत्रों पर अंकित संख्याओं के महत्व के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में स्नातकोत्तर जूलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत पुरी, प्रोफेसर पूजा शर्मा, डॉ. कपिला महाजन, डॉ. अभिनय ठाकुर और डॉ. पंकज बग्गा सहित जूलॉजी विभाग के संकाय सदस्य उपस्थित थे। अन्य विभागों के संकाय सदस्य डॉ. राजीव पुरी, प्रोफेसर अमित जैन, डॉ. बलविंदर सिंह, प्रोफेसर मनजीत सिंह, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. राज किरपाल और डॉ. शिवानी वर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम अत्यंत ज्ञानवर्धक और संवादात्मक सिद्ध हुआ, जिससे छात्रों में उपभोक्ता अधिकारों, उत्पाद मानकों और गुणवत्ता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने में बीआईएस की भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा हुई और राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की भावना को बल मिला।
JiwanJotSavera