जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मकसूदां द्वारा बुलंदपुर गाँव, तहसील जालंधर में 18 से 24 दिसंबर 2025 तक सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन डॉ. अनुराग शर्मा, निदेशक, सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नॉर्थ कैंपस, मकसूदां, डॉ. अंजू शर्मा, प्राचार्य, सीटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन तथा डॉ. गीतिका, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में 25 एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अनुशासन और समर्पण के साथ विभिन्न सामाजिक सेवा गतिविधियाँ संपन्न कीं।




गाँव के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाए गए, जिनका उद्देश्य स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना रहा। नशा विरोधी एवं एड्स जागरूकता रैली का आयोजन कर सामाजिक बुराइयों के प्रति संदेश दिया गया। इसके साथ ही सामाजिक विषयों पर आधारित सेमिनारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्रामीणों की शारीरिक एवं मानसिक सेहत को सुदृढ़ करने हेतु योग शिविर का भी आयोजन किया गया। शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षण मॉडल एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीणों के साथ संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए, जिससे सामाजिक चेतना को मजबूती मिली। यह शिविर छात्रों और समाज के बीच सेवा, सहयोग और सहभागिता को सशक्त करते हुए एनएसएस के आदर्श वाक्य “मैं नहीं, आप” को सार्थक करता नजर आया l
JiwanJotSavera