शहादत सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब जालंधर ने लगाया गर्म दूध का लंगर

जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हूए और साहबजादे शहादत सप्ताह के अंतर्गत प्रधान प्रभजोत सिद्धू एंव पास्ट गवर्नर जे बी सिंह चौधरी की अगुवाई में सफर ए शहादत चार साहिबजादे माता गुजरी जी एवं बाबा मोतीराम जी मेहरा की याद में गर्म दूध लंगर सेवा लोक सेवा गैस ऐजैंसी के पास लगाया गया। मुख्य मेहमान सुरेंद्र कौर चौधरी ने अरदास की और दूध के लंगर की शुरुआत हुई, सुरेंद्र कौर ने बताया कि चारों शहजादों ने बाल अवस्था में बड़ी वीरता से अपने धर्म और राष्ट्र की रक्षा की। उनके बलिदान के स्मरण में आज, ‘वीर बाल दिवस’ पर माता गुजरी जी और साहिबजादों के अनूठी शहादत को शत शत नमन। इस मौके पर पूर्व प्रधान ललतेश भसीन, मनीष चोपड़ा, सीनियर उप प्रधान अशवनी मल्होत्रा, सचिव परमजीत सिंह सैनी, जॅयांट सैकट्री जगन नाथ सैनी, पीआरओ सुरेंद्र सिंह, लांयन जसपाल सिंह, गुरदीप सिंह ठुकराल, जसवंत सिंह, ऐ के बहल, खुशपाल सिंह, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, डाक्टर अमरजीत सैनी, ऐडवोकेट जे पी सिंह, राम सरूप व अन्य सदस्यों ने राहगीरों की सेवा की।

Check Also

कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने जुर्म के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की: लूट के 02 आरोपी गिरफ्तार, 02 पिस्टल बरामद

जालंधर (अरोड़ा) :- कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे खास अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *