नितिन कोहली की सोच और कामों से प्रभावित होकर लिया फैसला
जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर सेंट्रल की राजनीति में आज उस समय एक बड़ा और निर्णायक मोड़ देखने को मिला, जब वार्ड नंबर 23 की पार्षद परमजीत कौर और उनके पति हरपाल मिंटू ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। इस राजनीतिक घटनाक्रम को कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी के लिए यह जमीनी स्तर पर बढ़ती विश्वसनीयता और मजबूत नेतृत्व का प्रमाण माना जा रहा है। पार्षद परजीत कौर सुबह सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली के आफिस में पार्टी में शामिल हो गईं थी, लेकिन उनके पति हरपाल मिंटू ने सीएम हाउस में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री आवास (सीएम हाउस) में पार्षद पति हरपाल मिंटू को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ओएसडी श्री राजबीर सिंह घुम्मण तथा जालंधर सेंट्रल के हलका इंचार्ज नितिन कोहली की गरिमामयी उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर राजबीर सिंह घुम्मण ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार स्वयं मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा हरपाल मिंटू को पार्टी में शामिल कराया जाना था, लेकिन घने कोहरे (धुंध) के कारण वे सीएम हाउस नहीं पहुंच सके और उन्हें श्री फतेहगढ़ साहिब के लिए रवाना होना पड़ा। उन्होंने नए सदस्यों का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद पार्षद परमजीत कौर ने कहा कि नितिन कोहली की सोच और कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने आगे कहा कि बीते कुछ समय से वह जालंधर सेंट्रल में हो रहे विकास कार्यों और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने वाली राजनीति को करीब से देख रही थीं। उन्होंने कहा कि नितिन कोहली द्वारा अपनाया गया ईमानदार नेतृत्व, पारदर्शी कार्यप्रणाली और हर वर्ग की आवाज़ को महत्व देने वाला दृष्टिकोण आज की राजनीति में एक नई मिसाल बन चुका है। परमजीत कौर ने कहा कि आज राजनीति को सेवा का माध्यम बनाने की आवश्यकता है, और यह काम आम आदमी पार्टी बखूबी कर रही है। कांग्रेस पार्टी अब आम लोगों की उम्मीदों और ज़मीनी सच्चाइयों से दूर होती जा रही है, जबकि आम आदमी पार्टी बिना भेदभाव के हर नागरिक की समस्या को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियाँ केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनका सीधा लाभ आम जनता तक पहुँच रहा है, यही कारण है कि लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं। वहीं हरपाल मिंटू ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने लंबे समय से नितिन कोहली की कार्यशैली को देखा और समझा है। उन्होंने कहा कि नितिन कोहली हर गली, हर मोहल्ले और हर परिवार की समस्याओं को व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझकर समाधान की दिशा में काम करते हैं, जो उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता है। हरपाल मिंटू ने कहा कि आज जनता को ऐसे नेतृत्व की ज़रूरत है जो दिखावे की राजनीति नहीं, बल्कि धरातल पर काम करे। आम आदमी पार्टी और नितिन कोहली का नेतृत्व उसी सोच का प्रतीक है। अब हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी के साथ मिलकर वार्ड नंबर 23 के विकास के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर जालंधर सेंट्रल के हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने पार्टी में शामिल हुए नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का मूल उद्देश्य राजनीति को सेवा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि उनका विज़न पूरी तरह विकास, पारदर्शिता और जवाबदेही पर आधारित है। नितिन कोहली ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जालंधर सेंट्रल के हर नागरिक तक मूलभूत सुविधाएँ पहुँचाना है—चाहे वह सड़क, सीवरेज, सफाई, जलापूर्ति या अन्य नागरिक सुविधाएँ हों। आम आदमी पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर जनहित में काम करने में विश्वास रखती है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी लगातार मेहनत, ईमानदारी और मजबूत संकल्प के साथ जालंधर सेंट्रल को एक मॉडल क्षेत्र बनाने की दिशा में काम कर रही है और आने वाले समय में विकास कार्यों को और तेज़ गति दी जाएगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता काकू अहलूवालिया ने कहा कि परमजीत कौर और हरपाल मिंटू का पार्टी में शामिल होना यह साबित करता है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों और नितिन कोहली के नेतृत्व पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इनके शामिल होने से जालंधर सेंट्रल में पार्टी की स्थिति और अधिक मजबूत होगी तथा विकास कार्यों को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के पार्षद लव रॉबिन और अजीत सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
JiwanJotSavera