अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा जी की याद में लगाए दूध के लंगर में सुशील रिंकू ने लगाई हाजरी

कश्यप राजपूत कल्याण समाज (जालंधर पश्चिम) की ओर से दूध का लंगर लगाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा जी की पुण्य स्मृति में कश्यप राजपूत कल्याण समाज (जालंधर पश्चिम) की ओर से 120 फुट्टी सड़क पर दूध का लंगर श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ लगाया गया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया। भाजपा पंजाब के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने लंगर में विशेष रूप से हाजरी लगाई और आयोजकों के इस सेवा कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि सिख इतिहास में मानवता, त्याग और सेवा की अद्वितीय मिसाल पेश करने वाले बाबा मोती राम मेहरा जी का बलिदान आज भी समाज को प्रेरणा देता है। जब माता गुजरी जी और छोटे साहिबज़ादे सरहिंद में कैद थे, उस कठिन समय में बाबा मोती राम मेहरा जी ने अपनी जान की परवाह किए बिना उनकी सेवा की। रिंकू ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि बाबा मोती राम मेहरा जी ने सिपाहियों को अपनी पत्नी के गहने तक देकर माता गुजरी जी और छोटे साहिबज़ादों के लिए दूध की व्यवस्था की। यह सेवा केवल भोजन की नहीं, बल्कि मानवता, करुणा और धर्म की रक्षा का प्रतीक थी। बाबा मोती राम मेहरा जी का यह त्याग हमें सिखाता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी इंसानियत को सर्वोपरि रखना ही सच्चा धर्म है। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए सेवा, साहस और बलिदान का अमर संदेश है। रिंकू ने कहा कि समाज को चाहिए कि वह बाबा मोती राम मेहरा जी के दिखाए मार्ग पर चलकर जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा करे और आपसी भाईचारे को मजबूत बनाए। इस अवसर पर प्रमोद कश्यप, राकेश कश्यप, विनोद कुमार बिंटा, नरेश कुमार नवी, राकेश कुमार काला, मोहित कश्यप, पारस कश्यप, मनी कालू, विशाल कश्यप, मुनीश बल, पवन कश्यप वीरेंद्र राजपूत, सुरेंद्र शिंदा, जोगिंदर पाल, ज्योति राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Check Also

ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਵਿੱਚ ਬੱਚਿਆਂ ਨੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਪੰਛੀਆਂ ਦੀ ਡਰੈਸ ਪਾ ਕੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਜਗਾਉਣ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕੀਤੀ ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਨਾ ਕਰਨ

ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ (ਪ੍ਰਦੀਪ) :- ਡੀ.ਜੀ.ਪੀ. ਟ੍ਰੈਫਿਕ, ਏ.ਐੱਸ. ਰਾਏ ਸਾਹਿਬ ਅਤੇ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਭੁੱਲਰ ਸਾਹਿਬ ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰੇਟ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *