एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स, जालंधर के विद्यार्थी साहिल चावला रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लेने के लिए चुने गए

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स, जालंधर के बी. वॉक. ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग के विद्यार्थी साहिल चावला को भारत सरकार के यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लेने के लिए चुना है। इस रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लेने के लिए फाइनल सिलेक्शन के लिए स्क्रीनिंग प्रोसेस के तहत तीन सिलेक्शन प्रोसेस हुए, पहला गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में, दूसरा गुरु काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो में और तीसरा नॉर्थ ज़ोन प्री-RD कैंप चितकारा यूनिवर्सिटी राजपुरा में। इस सिलेक्शन प्रोसेस में, परेड मार्च, कल्चरल परफॉर्मेंस, फिजिकल फिटनेस और इंटरव्यू के ज़रिए पंजाब से सिर्फ़ चार विद्यार्थी चुने गए। कॉलेज के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि साहिल एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स को लीड करेंगे और 1 जनवरी से 31 जनवरी, 2026 तक दिल्ली में होने वाली रिपब्लिक डे परेड की तैयारी करेंगे। प्रिंसिपल डॉ. नीरजा ढींगरा ने इस मौके पर साहिल चावला के लिए खुशी जाहिर की और कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि साहिल NSS विंग के एक्टिव मेंबर होने के नाते NSS विंग की तरफ से करवाई जा रही अलग-अलग गतिविधियों में बड़े जोश और जुनून के साथ हिस्सा ले रहे हैं। वह न सिर्फ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक हैं बल्कि दूसरों को भी जागरूक करते हैं। वह विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करते हैं।उन्होंने NSS विंग के डीन डॉ. सिम्की देव के प्रयासों की खास तौर पर तारीफ की और कहा कि उन्हें इसी तरह दूसरे विद्यार्थियों को भी समाज कल्याण के काम करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

Check Also

मेयर वर्ल्ड स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का शानदार आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल, जालंधर ने 20 दिसंबर 2025 को अपने वार्षिक उत्सव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *