Thursday , 18 December 2025

संस्कृति के एम वी स्कूल ने एक ज्ञानवर्धक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- संस्कृति के एम वी स्कूल ने एक ज्ञानवर्धक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों को इतिहास, संस्कृति और अनुभवात्मक शिक्षण का समृद्ध संगम देखने को मिला। उत्साही एवं अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने कई प्रतिष्ठित एवं ऐतिहासिक स्थल राजघाट, लालकिला, गुरुद्वारा शीशगंज साहिब, राष्ट्रपति भवन, सरोजिनी मार्केट तथा गुरुद्वारा मजनू का टीला जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। इसके साथ ही मेट्रो रेल यात्रा का अनुभव भी विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, जिसने इस शैक्षिक यात्रा को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया।

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण कक्षा में होने वाले अध्ययन को सार्थक रूप से पूरक बनाते हैं। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और नागरिक महत्व के स्थलों का प्रत्यक्ष अनुभव विद्यार्थियों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाता है, जिज्ञासा को प्रोत्साहित करता है तथा मूल्यों का संस्कार करता है, जिससे सीखना अधिक प्रभावी और स्थायी बनता है। यह शैक्षिक यात्रा विद्यार्थियों के लिए एक यादगार और समृद्ध अनुभव सिद्ध हुई, जिसने उन्हें प्रेरित, जागरूक और अपनी सांस्कृतिक जड़ों से गहराई से जुड़ा हुआ महसूस कराया।

Check Also

150 साल की शैक्षणिक विरासत का उत्सव मनाएगा मॉडल स्कूल

जालंधर (अरोड़ा) :- सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाडोवाली रोड, जालंधर की अल्मनाई एसोसिएशन द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *