रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने सौंपा मांग पत्र
रेलमंत्री ने सी-8 ऱेलवे फाटक के पास लोअर अंडरपास बनाने का दिया आश्वासन
जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा है कि जालंधर में अर्बन एस्टेट के रेलवे फाटक नंबर सी-7 के बाद अब सी-8 की समस्या खत्म होगी। इसके लिए सुशील रिंकू ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उन्हें मांगपत्र सौंपा। रिंकू ने कहा कि सी-8 रेलवे फाटक के पास लोअर अंडरपास बनाने की मांग की गई है। सुशील रिंकू ने बताया कि जालंधर के पंजाब एवेन्यू, अर्बन एस्टेट और आसपास इलाके के लोगों ने उनसे मिलकर मांग की थी कि सी-7 की तरह सी-8 रेलवे फाटक की समस्या दूर करवाई जाए। लोगों की मांग है कि इस फाटक के पास लोअर अंडरपास बनाया जाए, जिससे आटो, रिक्शा, बाइक और साइकिल आसानी से निकल सके। इस फाटक के पास लोअर अंडरपास बनना से कई कालोनियों के सैकड़ों लोगों को भारी राहत मिल जाएगी। इस फाटक के पास लोअर अंडरपास बनाने के लिए सुशील रिंकू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उन्हें मांगपत्र सौंपा। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि सी-8 रेलवे फाटक के पास लोअर अंडरपास बनाने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया है। इस संबंध में रेलमंत्री ने रेलवे अधिकारियों को आदेश भी दिया है। सुशील रिंकू ने बताया कि इस फाटक के पास लोअर अंडरपास बनने से पंजाब एवेन्यू समेत कई कालोनियों को लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
JiwanJotSavera