डिप्टी कमिश्नर तथा पुलिस कमिश्नर ने गिनती केंद्रों में प्रबंधों का लिया जायजा , उचित गिनती प्रक्रिया पर भी दिया जोर
जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल तथा पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने आज जिला परिषद और पंचायत समिति की चुनावों के दौरान डाले गए वोटों की गिनती के लिए बनाए गिनती केंद्रों का दौरा किया गया तथा गिनती प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रबंधों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने गिनती केंद्रों पर किए प्रबंधों का जायजा लेते हुए संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया को क्रमबद्ध तथा समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। डा. अग्रवाल ने जोर दिया कि गिनती स्टाफ, उम्मीदवारों, उनके अधिकृत प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के प्रवेश और बाहर जाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जाए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से अपनी ड्यूटी पूरे लगन, मेहनत, निष्पक्षता तथा जिम्मेदारी से निभाने की अपील की। डिप्टी कमिश्नर ने बनाए गए 11 गिनती केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक आदमपुर के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस, ब्लॉक भोगपुर के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) लोहारां चाढ़के रोड भोगपुर, ब्लॉक जालंधर ईस्ट के लिए दुआबा कॉलेज, जालंधर वेस्ट के लिए लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन कैंट रोड, ब्लॉक लोहियां खास के लिए सरकारी आई.टी.आई. लोहियां खास, ब्लॉक मेहतपुर तथा ब्लॉक नकोदर के लिए गुरु नानक नैशनल कॉलेज नकोदर, ब्लॉक नूरमहल के लिए दोआबा आर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरमहल, ब्लॉक फिल्लौर के लिए कम्युनिटी हॉल फिल्लौर, ब्लॉक रुड़का कलां के लिए गुरु नानक खालसा कॉलेज संग ढेसियां तथा ब्लॉक शाहकोट के लिए सरकारी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, शाहकोट बनाए गए है। उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती 17 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसी तरह पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि जिले भर में बनाए गए 11 स्ट्रांग रूमों में बैलट पेपरों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। उन्होंने कहा कि गिनती प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित ढंग से संपन्न करवाने के लिए स्ट्रांग रूमों को हाई लेवल सुरक्षा घेरे में रखा गया है।
JiwanJotSavera