जालंधर/मक्कड़ – अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में एक परिवारिक पिकनिक सौहार्द और मनोरंजन का एक अनूठा संगम विरासत हवेली में आयोजित किया । सभी लेडीज व सभी सदस्यगण ने तंबोला,फन गेमज,गिद्दा,पंजाबी भंगड़ा में भाग लेकर आनंद माना। ऊंट व घुड़सवारी,जीप व ट्राली बैलगाड़ी में भी बैठकर सभी ने आनंद माना।रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल ने कहा कि हमारा क्लब समाज के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है हमारे प्रधान गर्ग साहब की अच्छी सोच है कि समाजिक कार्यों के साथ साथ परिवारिक मनोरंजन भी जरूरी है,इससे क्लब भाईचारे व परिवारिक माहौल को बढ़ाबा मिलता है।
पूर्व प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा और सैकट्री अशोक बजाज आकर्षण का केंद्र रहे,उन्होंने सभी सदस्यगण के बीच समन्वय बनाकर रखा और सबका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर प्रथम लेडी कमलेश गर्ग,रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल, पूजा बजाज,संतोष वर्मा, रेमन कौल,निधि छाबड़ा, ज्योति बजाज,पूर्व प्रधान केवल शर्मा,संजीव गंभीर, दया कृष्ण छाबड़ा,गगन छाबड़ा,सीनियर वाईस प्रधान विनोद कुमार कौल, लोकेश बजाज,जगन नाथ सैनी,ऐ के बहल,तेजेन्द्र शारदा,प्रदीप शर्मा,डा• रोहित गुलाटी,राजेंद्र चोपड़ा,सर्बजीत मरवाहा, मधु वर्मा,सीमा गुलाटी, भारती गुलाटी,रहमत गुलाटी,श्रीराम आनंद,सुदेश आनंद,महक,प्रयान व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
JiwanJotSavera