Saturday , 13 December 2025

सेंट सोल्जर एलीट स्कूल, मोती बाग में आरोहण (प्रतिभा का उदय) थीम पर वार्षिक समारोह का आयोजन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आई.सी.इस.ई से मान्यता प्राप्त सेंट सोल्जर एलीट स्कूल, मोती बाग में आरोहण (प्रतिभा का उदय) थीम पर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल एम.डी एस.आर. शर्मा, रितू चावला, काउंसलर नवदीप कौर, योगराज सिंह, सतपाल सिंह, मुख अतिथि के तौर पर उपस्तिथ हुए, जिनका स्वागत स्कूल प्रिंसिपल अनुराधा जुनेजा, एवं समूह स्टाफ द्वारा किया गया।

प्रोग्राम की शुरुआत शमा रोशन कर हुई, छात्रों द्वारा माँ सरस्वती जी की वंदना की गई। इस फंक्शन की खास बात यह थी कि किंडरगार्टन के स्टूडेंट्स ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया और सबका दिल जीत लिया। इसके अलावा, एकेडमिक, स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटीज़ में इंस्टीट्यूट का नाम रोशन करने वाले होनहार स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गयाजिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने स्कूल रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके पर स्कूल के सभी स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स मौजूद थे।

इस मौके पर स्टूडेंट्स ने कोरियोग्राफी के साथ-साथ वेलकम सॉन्ग, ऑर्केस्ट्रा, सरस्वती वंदना, देश भक्ति, गिद्दा, भांगड़ा, क्लासिकल डांस, प्रस्तिति दी। स्टूडेंट्स ने साइंस प्रोजेक्ट्स भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी स्टूडेंट्स की तारीफ की और सभी को कड़ी मेहनत करने और इसी तरह कोशिश करने के लिए मोटिवेट किया।

Check Also

सी टी यूनिवर्सिटी की छात्रा कोमल ने एशियन ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

इस्तांबुल (तुर्की) में 211 किलो डेडलिफ्ट कर रचा इतिहासउनकी इस ऐतिहासिक जीत में सी टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *